दीपक कंवर बने युवक मंडल के प्रधान
शिमला : ग्राम पंचायत थड़ी के अंतर्गत आने वाले सलाना गांव में राजेंद्र कुमार गर्ग (Ex Service Man) की अध्य्क्षता में युवक मण्डल का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति दीपक कंवर को प्रधान चुना गया। इसके अलावा दिव्यांशु को उपप्रधान, दिनेश कुमार को सचिव और सौरव कुमार गर्ग को कोषाध्यक्ष चुना गया।