ठेकों की नीलामी से 520 करोड़ से अधिक राजस्व प्राप्ति : सुक्खू

Spread the love

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि नई आबकारी नीति से शराब के ठेकों की नीलामी से 520 करोड़ रुपए अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई है। उन्होंने विधानसभा में वक्तव्य देते हुए विपक्ष को आईना दिखाते हुए कहा कि यही व्यवस्था परिवर्तन है, क्योंकि पहले 4 साल में 10 फीसदी दर से ठेकों का आवंटन होता था। इस बार ठेेकों की खुली नीलामी से करीब 40 फीसदी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि यदि इस वर्ष भी 10 फीसदी वृद्धि के साथ ठेकों का आवंटन किया जाता, तो राजस्व में 370 करोड़ रुपए का नुकसान होता। उन्होंने कहा कि वर्ष, 2023-24 की आबकारी नीति से पहले 2,357 करोड़ रुपए राजस्व का अनुमान था, लेकिन रिटेल दुकानों के आवंटन से 40 फीसदी की वृद्धि होने से वित्तीय वर्ष में 2,800 करोड़ रुपए से ज्यादा राजस्व आने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 10 रुपए प्रति बोतल मिल्क सैस लगाने से करीब 100 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व आएगा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष रिटेल दुकानों का आवंटन नवीनीकरण के माध्यम से 1,296 करोड़ राजस्व अर्जित हुआ था, जबकि वर्ष, 2023-24 के लिए ठेकों की नीलामी से 1,815 करोड़ रुपए की आय होगी। यह पिछले वर्ष से लगभग 520 करोड़ रुपए अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *