मंडी शराब मामले पर अधिकारी तलब

शिमला : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में जहरीली शराब पीने के कारण 7 लोगों की मौत होने के बाद पुलिस और आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से अब तक की गई कार्रवाई पर फीडबैक लेने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुलिस एवं आबकारी एवं कराधान विभाग के आला अधिकारियों से मंत्रणा की। इसमें पुलिस विभाग के मुखिया एवं डी.जी.पी. संजय कुंडू व आबकारी एवं कराधान आयुक्त यूनस सहित अन्य अधिकारियों ने अपना पक्ष रखा। इस दौरान आबकारी एवं कराधान विभाग के स्तर पर अलग से पुलिस बल गठन की मांग उठी। मौजूदा समय में आबकारी एवं कराधान विभाग के पास अपनी पुलिस नहीं है। ऐसे में पुलिस एवं आबकारी व कराधान विभाग में तालमेल की कमी सामने आ रही है।