शिमला में कल बाधित रहेगी पेयजल आपूर्ति
शिमला : गिरी नदी पेयजल योजना से कम पम्पिंग होने के कारण 1 फरवरी को शिमला शहर के कई स्थानों पर पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। पेयजल आपूर्ति में यह बाधा लक्कड़ बाजार, मल्याणा, नव बहार, राम बाजार, चौड़ा मैदान, अन्नाडेल, घोड़ा चौकी, छोटा शिमला, ऐरा होम, कसुम्पटी, विकासनगर और एसडीए कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में रहेगी।