ग्रामीण क्षेत्रों में अब मुफ्त मिलेगा पानी, अधिसूचना जारी
शिमला : हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 1 मई से पीने का पानी मुफ्त उपलब्ध होगा। जल शक्ति विभाग के सचिव विकास लाबरू की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने हिमाचल दिवस के अवसर इसकी घोषणा की थी, जिसको लेकर विभागीय स्तर पर अधिसूचना जारी कर दी गई है। सरकार के इस निर्णय से सरकारी कोष पर 30 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा। सरकार ने इसके अलावा हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों में भी महिला यात्रियों को 50 फीसदी छूट प्रदान करने की घोषणा की है, जिससे सरकार के ऊपर 60 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इसी तरह सरकार प्रथम जुलाई से सभी विद्युत उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक जीरो बिल की सुविधा प्रदान करने करने जा रही है। इस निर्णय से प्रदेश के 11.5 लाख विद्युत उपभोक्ताओं को 250 करोड़ रुपए के लाभ प्रदान किए जाएंगे।