September 20, 2024

विधानसभा चुनाव के लिए तैयार होने लगी मतदाता सूची

Spread the love

शिमला : इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को अंतिम रुप देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 10 अक्तूबर तक कर दिया जाएगा। फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में का प्रारुप सभी मतदान केंद्रों पर 16 अगस्त से शुरू हो जाएगा। इसके ऊपर 16 अगस्त से 11 सितम्बर तक आपत्तियों एवं सुझाव दर्ज करवाए जा सकते हैं। राज्य में 27 व 28 अगस्त तक विशेष अभियान के तहत सभी मतदान केंद्रों पर राजनीतिक दलों के बूथ लेवन एजैंट आपत्तियां एवं सुझाव दर्ज करवा सकते हैं। इसके बाद 10 अक्तूबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी। कोई भी पात्र नागरिक मतदाता निर्वाचन विभाग के कॉल सैंटर में निशुल्क टॉल फ्री नंबर-1950 पर भी कार्यालय समय अवधि सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क कर सकते हें। वेबसोइट व राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर भी ई-रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से सभी लोगों से अपील की कि मतदाता सूची प्रकाशन में अपना सहयोग दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *