निर्दलीय विधायकों को लेकर नियमों की परिधि में होगा निर्णय : परमार
10 अगस्त से शुरू होगा मानसून सत्र, देश की पहली ई-विधानसभा में 367 में से 115 सवाल ऑफलाइन पूछे गए
शिमला : विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा है कि 2 निर्दलीय विधायकों के भाजपा में शामिल होने से संबंधित मामले को लेकर नियमों की परिधि में रहकर निर्णय होगा। उन्होंने कहा कि संबंधित पक्ष को इस मामले की वस्तुस्थिति से अवगत भी करवा दिया गया है। विपिन परमार यहां विधानसभा परिसर में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा का मानसून सत्र 10 से 13 अगस्त होगा, जिसमें 4 बैठकें होंगी। सदन में पहले दिन शोकोद्गार तथा 11 अगस्त को गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस होगा। शनिवार 13 अगस्त को सत्र का अंतिम दिन होगा। मानसून सत्र के लिए सदस्यों की तरफ से कुल 367 सवालों में से 252 ऑनलाइन पूछे गए है। देश की पहली ई-विधानसभा का गौरव प्राप्त होने के बावजूद इस बार 115 सवाल ऑफलाइन पूछे गए हैं। इस तरह तारांकित प्रश्नों की संख्या 228 (167 ऑनलाइन व 61 ऑफलाइन) तथा अतारांकित प्रश्नों की संख्या 139 (85 ऑनलाइन व 54 ऑफलाइन) है। इसमें से अधिकतर सवाल नियमानुसार सरकार को आगामी कार्रवाई के लिए प्रेषित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त सदस्यों से नियम-62 के 2, नियम-130 के अंतर्गत 3तथा नियम-101 के तहत 1 सूचना प्राप्त हुई है, जिसे सरकार को आगामी कार्रवाई के लिए भेजा गया है। सदन में इस बार सदस्यों की तरफ से मुख्यत: ओ.पी.एस., बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, सडक़ों की दयनीय हालत, रिक्त पदों, बढ़ते आपराधिक मामले, स्वीकृत सडक़ों की डी.पी.आर., प्रदेश में महाविद्यालयों, स्कूलों, स्वास्थ्य संस्थानों के उन्नयन, पर्यटन, उद्यान, पेयजल आपूर्ति, युवाओं में बढ़ते नशे, सौर ऊर्जा तथा परिवहन व्यवस्था पर आधारित सवाल पूछे गए हैं।