शिमला में विधानसभा सचिवों का 58वां सम्मलेन आयोजित
शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 82वें अखिल भारतीय पीठासीन से पहले मंगलवार को 58वें विधानसभा सचिवों के सम्मेलन में मुख्य रुप से 4 विषयों पर चर्चा हुई। इसमें 23 राज्यों के सचिवों ने भाग लिया। सम्मेलन में चर्चा के लिए पहला विषय सदन में वाद-विवाद तथा चर्चा को और उपयोगी बनाने के लिए सदस्यों का क्षमता निर्माण रखा गया। दूसरा विषय समिति की ऑनलाइन बैठक सदन की आवश्यकता, चुनौतियां और आगे का रास्ता, तीसरा विषय प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों में एकरुकता रखने की आवश्यकता तथा चौथा विषय विधानमंडलों के विशेषाधिकार तथा सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत दायित्व चर्चा के लिए रखा गया। हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा ने इस दौरान अपना स्वागत भाषण दिया, जबकि लोकसभा तथा राज्यसभा महा-सचिवों ने सम्मेलन को सम्बोधित किया गया।