कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह से दुर्व्यवहार का आरोपी सब इंस्पैक्टर निलंबित

शिमला : नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह के साथ शिमला में पुलिस सब इंस्पैक्टर की तरफ से दुर्व्यवहार करने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि यह विधायकों के सम्मान से जुड़ा मामला है तथा किसी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी की ओर से निर्वाचित जन प्रतिनिधि के साथ दुर्व्यवहार करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि जब विधायक खुद वाहन चलाकर शिमला से गुजर रहे थे, तो उनके साथ अपशब्दों का प्रयोग करने के अलावा धक्के मारे गए। इस कारण विधायक को उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवानी पड़ी। उन्होंने कहा कि अधिकारी का यह कहना कि वह किसी मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक से नहीं डरते, सही नहीं है। उन्होंने आरोपी पुलिस सब इंस्पैक्टर को निलंबित करने तथा मामले को विधानसभा की विशेषाधिकार समिति को भेजने की मांग की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और कांग्रेस विधायक आशा कुमारी के साथ ही पहले इस तरह की घटना घटित हो चुकी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष की ओर से उठाए गए मामले के उत्तर में कहा कि आरोपी संब इंस्पैक्टर को लाइन हाजिर करने के साथ निलंबित कर दिया गया है। साथ ही ए.एस.पी. शिमला विजय शर्मा को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों के साथ इस तरह के व्यवहार की अनुमति नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि कई बार कार्यस्थल पर अधिकारी या कर्मचारी काम के दबाव के कारण परेशान हो सकते हैं, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि किसी के साथ ऐसा व्यवहार किया जाए। उन्होंने कहा कि किसभी अधिकारी और कर्मचारी से शालीनता के साथ व्यवहार करने की अपेक्षा की जाती है।
मामला विशेषाधिकार समिति को भेजा : परमार
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि सब इंस्पैक्टर पवन बनियाल के खिलाफ इस तरह की शिकायत मिली है। इसके बाद यह मामला पुलिस महानिदेशक और प्रधान सचिव गृह के अलावा विधानसभा की विशेषाधिकार समिति को भेजा गया है।