मेरे खिडक़ी-दरवाजे पर ड्रोन घूमता है, गाडिय़ों की फोटो लेते हैं, फोन टैपिंग भी हो रही : जयराम

Spread the love

शिमला : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर निजता हनन यानी जासूसी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने विधानसभा में मामला उठाते हुए कहा कि उनके सरकारी आवास के खिडक़ी-दरवाजे तक ड्रोन घूम रहे हैं। इतना ही नहीं उनके आवास की तरफ आने वाली गाडिय़ों की फोटो ली जाती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इसके अलावा फोन टैपिंग अलग से हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारी के आवास से ड्रोन आता है। उन्होंने कहा कि समय एक जैसा नहीं रहता, इसलिए अधिकारी अपनी सीमा में रहकर काम करे। उन्होंने कहा कि आज हालत यह है कि भाजपा विधायकों को 8-8 घंटे तक थाने में बिठाया जा रहा है तथा कई बार आधे रास्ते से वापस बुलाया जाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए कभी इस तरह से विरोधी दल के नेताओं की जासूसी करने की कोशिश नहीं की। उनकी जासूसी कोई और नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश पुलिस कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शिमला में हुए ब्लास्ट को फॉरैसिंक रिपोर्ट आने के बावजूद दबाने की कोशिश की जा रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसका उत्तर देते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष को सनसनी फैलाने की आदत है। हिमाचल प्रदेश पुलिस का कोई भी ड्रोन नेता प्रतिपक्ष के आवास की जासूसी नहीं कर रहा है तथा किसी भी नेता के फोन टैप नहीं हो रहे हैं। इसके बावजूद भी यदि किसी अधिकारी की संलिप्तता पाई जाती है, तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह ड्रोन हिमाचल प्रदेश पुलिस का तो नहीं है, तो ऐसे में क्या ई.डी.-सी.बी.आई. नेता प्रतिपक्ष की जासूसी तो नहीं कर रही? मुख्यमंत्री के इस उत्तर पर विपक्ष ने खासी नाराजगी जताई, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि सदन के नेता होने के नाते विपक्ष को सी.एम. का जवाब सुनना चाहिए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नेता प्रतिपक्ष की सुरक्षा के प्रति चिंतित है और इसी कारण वह केंद्रीय एजैंसी से इस विषय में पूछने की बात कह रहे हैं।
विपक्ष सदन से बाहर गया पर अनिल शर्मा रुके रहे
सदन में एक मौका ऐसा भी आया जब विपक्ष के सदस्य नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ विरोध स्वरुप बाहर चले गए, लेकिन भाजपा विधायक अनिल शर्मा सदन में रुके रहे। दरअसल अनिल शर्मा मंडी को स्मार्ट सिटी बनाने के मुद्दे पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह की तरफ से दिए गए आश्वासन के संदर्भ में प्रश्न पूछ रहे थे। इस पर लोक निर्माण मंत्री की अनुपस्थिति में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन समाप्त होने के कारण मंडी को इसमें शामिल करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। इस पर अनिल शर्मा ने कहा कि तो चुनाव के समय क्यों इस तरह का झूठा आश्वासन दिया गया। इसके बाद हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट केंद्र से आते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी विश्राम गृह को कैंप हाऊस बनाने का प्रस्ताव नहीं है।
राज्यपाल से मिले नेता प्रतिपक्ष
विधानसभा की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की। नेता प्रतिपक्ष की तरफ से इसे शिष्टाचार भेंट बताया गया है।
वाकआऊट नहीं प्रोटैस्ट था : पठानिया
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान की आपत्ति के बाद कहा कि बीते दिन भाजपा का वाकआऊट नहीं प्रोटैस्ट माना जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि जब सदन में विपक्ष का कोई भी सदस्य मौजूद रहता है, तो वह वाकआऊट की श्रेणी में नहीं गिना जा सकता।