November 13, 2024

दिल्ली के शराब घोटाले की तरह हिमाचल की आबकारी नीति : जयराम

Spread the love

शिमला : नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश की आबकारी नीति दिल्ली के शराब घोटाले की तरह है। इसी शराब घोटाले में दिल्ली सरकार के 3 मंत्री आज सलाखों के पीछे है तथा हिमाचल के हालात भी उसी तरह नजर आ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आबकारी नीति में बड़े ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई है। जयराम ठाकुर प्रदेश विधानसभा में बजट पर हुई सामान्य चर्चा में भाग लेने के अलावा पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लोक निर्माण एवं जल शक्ति विभाग सहित सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले ठेकेदारों की पेमैंट बीते 14 माह से रुकी पड़ी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ जगह तो ठेकेदारों को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के अलावा उनसे हिस्से की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अब खुद मानने लगी है कि प्रदेश के हालात श्रीलंका जैसे हो रहे हैं। इसी कारण सरकार गारंटियों पर काम नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बजट से उनके मंत्री भी निराश है। ऐसे में आम आदमी, युवा बेरोजगार, किसान, बागवान एवं कर्मचारी सहित आम आदमी परेशान है।
25 फीसदी तक पहुंच जाएगी पैंशन
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री तो भाजपा नेताओं को ठगी कहते हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार तो महाठगी है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में पैंशन अंतिम वेतन के 25 फीसदी तक पहुंच सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि जिस सरकार की बुनियाद झूठ पर टिकी है, वह अपनी गारंटियों को 10 जन्म में भी पूरा करने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने वाले न तो कर्मचारी-पैंशनरों को डी.ए.-एरियर दे रहे हैं और न ही बिजली बोर्ड सहित अन्य निगम-बोर्ड में पुरानी पैंशन को बहाल किया गया है।