सुक्खू 17 मार्च को पेश करेंगे वित्तीय वर्ष, 2023-24 का बजट
शिमला : मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू 17 मार्च को वित्तीय वर्ष, 2023-24 का बजट प्रस्तुत करेंगे। बजट सत्र 14 मार्च से शुरू होगा, जिसका समापन 6 अप्रैल को होगा। सत्र के दौरान कुल 18 बैठकें होंगी। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की ओर से अनुमोदन करने के बाद बजट सत्र से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। बजट सत्र में सरकार को घेरने के लिए विपक्षी भाजपा अभी से रणनीति बनाने लगी है। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर यह पहले ही कह चुके हैं कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल के समय खोले गए संस्थानों को डिनोटिफाई करने, कर्ज लेने और कांग्रेस की 10 गारंटियों के नाम पर सरकार को सदन के भीतर एवं बाहर घेरा जाएगा।