5 माह से नहीं हटा पुराना पुल, लोग 20 किलोमीटर सफर तय करने को मजबूर : जमवाल
शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विधायक राकेश जमवाल ने सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ध्वाल पंचायत को खुराहल से जोडऩे वाले वन विभाग के पुराने पुल को 5 माह से नहीं हटाए जाने का मामला उठाया। उन्होंने नियम-62 के तहत मामले को उठाते हुए कहा कि इस पुल को नहीं तोडऩे से क्षेत्र के लोगों को 100 मीटर का सफर 20 किलोमीटर में तय करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पुल को न तो वन विभाग और न ही लोक निर्माण विभाग तोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वन मंत्री अपनी त्वरित कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में इस पुल को तुरंत हटाया जाए, ताकि 31 मार्च को बनकर तैयार हुए नए पुल का उद्घाटन किया जा सके। वन मंत्री राकेश पठानिया ने इसका उत्तर देते हुए कहा कि इसकी नीलामी सूचना 2 दिन के भीतर जारी की जाएगी तथा 8 दिन के भीतर पुल टूट जाएगा। ऐसे में 10 दिन के भीतर यहां बने नए पुल का उद्धघाटन किया जा सके।