10 अगस्त से शुरू होने वाले मानसून सत्र के हंगामादार रहने के आसार
शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के 10 अगस्त से शुरू होने वाले मानसून सत्र को लेकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अपनी संस्तुति प्रदान कर दी है। इसके बाद सत्र के आयोजन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस बार सत्र की अवधि 4 दिन की रहेगी, जिसमें पहले दिन दिवंगत सदस्य को श्रद्धांजलि दी जाएगी। सत्र का दूसरा दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए रखा गया है तथा शेष दिन शासकीय एवं विधायी कार्य होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार का यह अंतिम विधानसभा सत्र होगा, जिसके हंगामेदार रहने के पूरे आसार है। विपक्षी कांग्रेस सत्र के दौरान सरकार को महंगाई, पुलिस भर्ती लीक मामला, सडक़ों की दयनीय हालत और कानून व्यवस्था जैसे मामलों को लेकर घेर सकता है। सत्र से पहले सत्तारुढ़ भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में विधायक दल बैठक में रणनीति बनेगी। इसी तरह विपक्ष नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री की अध्यक्षता में रणनीति बनाएगा। सत्र की शुरुआत से पहले विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार की तरफ से सर्वदलीय बैठक भी बुलाए जाने की संभावना है। मानसून सत्र में सरकार की तरफ से कई महत्वपूर्ण संशोधन भी लाए जा सकते हैं। साथ ही कर्मचारियों से जुड़े विषयों को लेकर भी सदन बहस हो सकती है। विधानसभा सत्र को लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद अब माननीय ऑनलॉइन और ऑफलॉइन दोनों माध्यमों से सवाल पूछे सकते हैं। इसके अलावा चर्चा को लेकर भी विधानसभा सचिवालय को नोटिस दिए जा सकते हैं।