कंडाघाट में बनेगा राज्य स्तरीय नशा मुक्ति केंद्र : सैजल
शिमला: स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सैजल ने कहा है कि कंडाघाट स्थित सरकारी अस्पताल में राज्य स्तरीय नशा मुक्ति केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि इस समय सरकारी क्षेत्र में 2 व निजी क्षेत्र में 77 नशा मुक्ति केंद्र चल रहे हैं। उन्होंने यह जानकारी विधायक आशीष बुटेल, रामलाल ठाकुर और जगत सिंह नेगी की तरफ से पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कही। आशीष बुटेल ने हर जिला में नशा मुक्ति केंद्र खोलने की मांग की, जबकि रामलाल ठाकुर ने नशे को छुड़ाने के लिए खेल एवं योगा को बढ़ावा देेने की बात कही। इसके अलावा जगत सिंह नेगी ने कहा कि जो सरकार नेशनल हाइवे से लेकर ग्रामीण स्तर पर शराब के ठेकों को खोल रहीं है और उसके बाद उसी शराब से गौवंश के लिए सैस लिया जाता हो, तो वह सरकार नशे पर क्या लगाम लगाएगी? डा. राजीव सैजल ने इस पर कहा कि वर्तमान सरकार ने न केवल प्रदेश स्तर पर बल्कि पड़ौसी राज्यों के साथ नशे के खिलाफ लडऩे के लिए साझा प्रयास किए हैं। सरकार का यह भी प्रयास है कि सभी जिलों में नशा मुक्ति केंद्र को खोला जाए।
अनियमितता व ड्रग्स जैसी बात सामने आई
स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सैजल ने विधायक आशीष बुटेल की तरफ से उठाए गए इस मामले पर सहमति जताई कि कुछ नशा मुक्ति केंद्रों में मारपीट व ड्रग्स जैसी अनियमितता की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि इन केंद्रों पर दोबारा से इस तरह की घटनाएं घटित न हो।
दिसम्बर, 2022 तक बनेगा अस्पताल भवन
स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सैजल ने विधायक जियालाल की गैर मौजूदगी में विधायक बिक्रम जरयाल की ओर से पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि नागरिक अस्पताल भरमौर के भवन निर्माण का कार्य दिसम्बर, 2022 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक 1598.70 लाख रुपए निष्पादन एजैंसी हिमुडा के पास जमा करवाए गए हैं। उन्होंने विधायक विक्रमादित्य सिंह की ओर से पूछे एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि दाडग़ी-चलाहल आयुर्वेदिक डिस्पैंसरी के टैंडर जल्द किए जाएंगे। उधर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने विधायक रीना कश्यप की ओर से पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि नगर पंचायत राजगढ़ में खाली पदों को शीघ्र भरने का प्रयास किया जाएगा।