हिमाचल में 22 फरवरी तक कोरोना से 4,146 की मौत : सैजल
शिमला : स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सैजल ने कहा है कि राज्य में गत 22 फरवरी तक कोरोना से 4,146 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना से पहली मौत मार्च, 2020 को हुई, जबकि दूसरी लहर के दौरान मई, 2021 में सबसे अधिक 1,645 लोगों की जान गई। स्वास्थ्य मंत्री ने विधायक रोहित ठाकुर, राजेंद्र राणा और आशीष बुटेल की ओर से पूछे गए प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 15 नवम्बर, 2021 तक 2,25,893 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के 2,112 क्लेम आए हैं, जिसमें से 1,767 मामलों राशि जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से मृतक आश्रितों को क्लेम देने की राशि तय नहीं की गई है। नेशनल डिजास्टर मैंनेजमैंट आथोरिटी की ओर आश्रितों को 50 हजार रुपए देने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले रोहित ठाकुर ने कोरोना संक्रमण के कारण मरे लोगों के आश्रितों को राशि देने का मामला उठाया। विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि ऐसा सुनने में आया है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से यह सहायता राशि 4 लाख रुपए तय की गई है। उन्होंने आई.जी.एम.सी. शिमला के प्रिंसिपल के लिए डी.पी.सी. न होने का मामला भी उठाया। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 4 लाख रुपए मुआवजा देने की बात सही नहीं है। विधायक आशीष बुटेल ने भी प्रभावित परिवारों को वित्तीय मदद उपलब्ध करवाने की मांग की।
हैलीकॉप्टर कंपनी से सरकार का करार रद्द
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधायक मोहन लाल ब्राक्टा की ओर से पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार के पास इस समय बड़ा हैलीकाप्टर उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व में सरकार ने स्काई वन कंपनी से करार किया था, जो 3 माह के भीतर 2 बार खराब हो गया। उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए कंपनी के साथ करार को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार डोडराक्वार के लिए हैलीकाप्टर सेवा उपलब्ध करवाने पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस बार भारी बर्फबारी के बावजूद सडक़ों को शीघ्र बहाल किया है। इसी तरह डोडराक्वार में भी सडक़ को शीघ्र खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के रोहड़ू वृत्त में खाली पदों को शीघ्र भरने का प्रयास किया जाएगा।