नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम से निवशकों को मिलेगी राहत : गोयल

शिमला : केंद्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम से देश में निवेशकों को आने वाली समस्याएं दूर होगी। उन्होंने कहा कि इस सिस्टम के लागू होने से निवेशकों को एन.ओ.सी. लेने के लिए विभिन्न कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगें। पीयूष गोयल यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री से जब यह पूछा गया कि हिमाचल प्रदेश में सेब से जुड़ी 5,000 करोड़ रुपए की आर्थिकी पर राहत प्रदान करने के लिए विदेशों से आने वाले सेब पर क्या केंद्र सरकार आयात शुल्क को बढ़ाएगी, तो वह इस सवाल को टाल गए। पीयूष गोयल ने वन नेशन-वन राशनकार्ड को लागू करने में हिमाचल प्रदेश के प्रथम रहने के लिए प्रदेश सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और दिल्ली सरकार ने इस योजना को लागू करने में पहले आनाकानी की, लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश मिलने पर इसको लेकर अनुसरण करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश में सरकारी योजना के लाभार्थियों को वर्ष, 2024 तक फोटिफाइड राइस देेगी। इससे राइस यानि चावल में पोषक तत्वों की मात्रा बढ़ेगी।