November 15, 2024

देश में ग्रीन स्टील उत्पादन लक्ष्य तय करने को लेकर बनी रणनीति

Spread the love

शिमला: देश मेें ग्रीन स्टील उत्पादन लक्ष्य तय करने का लेकर शिमला में रणनीति बनी है। इस सिलसिले में केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में इस्पात मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोहा उत्पादन में प्रयोग के लिए ग्रीन हाइड्रोजन उपयोग की संभावनाओं को लेकर चर्चा हुई है। इसके अलावा हरित इस्पात के उत्पादन की दिशा में उठने वाले मुद्दों और बाधाओं को दूर करने को लेकर भी चर्चा हुई है। बैठक में संसदीय सलाहकार समिति के सदस्य, सांसद विद्युत बरन महतो, चंद्र प्रकाश चौधरी, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, प्रतापराव गोविंदराव पाटिल चिखलीकर, एस. ज्ञानथिरवियम, सप्तगिरि शंकर उलाका, विजय बघेल और अखिलेश प्रसाद सिंह ने भाग लिया। समिति के सदस्यों के अलावा मंत्रालय तथा इस्पात उद्योग के वरिष्ठ अधिकारियों तथा विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस तरह बैठक में इस्पात उद्योग की तरफ से हरित इस्पात का उत्पादन करने के लिए अपनाई जाने वाली विभिन्न रणनीतियों और प्रौद्योगिकियों और उसके लाभ एवं हानि को लेकर चर्चा हुई है।
राज्यपाल से मिले केंद्रीय इस्पात मंत्री
केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से यहां भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। राज्यपाल ने उन्हें हिमाचली टोपी और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। केंंद्रीय इस्पात सचिव संजय कुमार सिंह और राज्यपाल के सचिव विवेक भाटिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *