हिमाचल में 8,73,060 युवा बेरोजगार, साल में 1,68,239 ने करवाया पंजीकरण
शिमला : बेरोजगार युवाओं को लेकर वर्ष, 2021- के आर्थिक सर्वेक्षण में जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 8,73,060 युवा बेरोजगार है। इसमें सर्वाधिक 1,84,793 बेरोजगार कांगड़ा व सबसे कम 5,290 लाहौल-स्पीति में पंजीकृत है। रोजगार कार्यालय में 1,68,239 नए युवा बेरोजगारों ने भी पंजीकरण करवाया है, जबकि कुल बेरोजगार युवाओं के आंकड़ों में किन्नौर की जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई है। बीते साल की बात करें, तो किन्नौर जिला में बीते साल पेश कि गए आर्थिक सर्वेक्षण में 8,235 युवा बेरोजगार दर्शाए गए थे।
किस जिला में कितने बेरोजगार
जिला-पंजीकृत बेरोजगार
बिलासपुर 59,248
चंबा 64,684
हमीरपुर 67,340
कांगड़ा 1,84,793
किन्नौर आंकड़े उपलब्ध नहीं
कुल्लू 57,696
लाहौल-स्पीति 5,290
मंडी 1,66,051
शिमला 79,735
सिरमौर 63,407
सोलन 55,684
ऊना 69,632
कुल 8,73,060