शिक्षकों ने मांगा UGC Scale
शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कल्याण संघ का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष प्रो कुलभूषण चंदेल की अध्यक्षता में कुलपति प्रो सिकंदर कुमार से मिला। उन्होंने विश्वविद्यालय एवम् महाविद्यालयों के अध्यापकों के लिए यूजीसी वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए सभी शिक्षकों द्वारा हस्ताक्षरित एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को विश्वद्यालय के माध्यम से प्रेषित किया। प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को यह भी अवगत करवाया कि इसे संपूर्ण भारत वर्ष में लागू कर दिया गया है और इस बारे मुख्यमंत्री को भी अवगत करवाया जा चुका है। अब सिर्फ हिमाचल प्रदेश ही एक मात्र राज्य ऐसा है, जहां पर यूजीसी वेतन आयोग को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को यह आश्वासन दिया है कि बहुत जल्दी इस बारे निर्णय ले लिया जायेगा, लेकिन अभी तक कोई भी निर्णय सरकार की ओर से नहीं लिया गया है। इससे कि शिक्षकों में निराशा है। हालांकि प्रदेश सरकार ने बाकी सभी कर्मचारियों के लिए नए पे स्केल घोषित कर दिए हैं और अब सिर्फ कॉलेज एवं विश्वविद्यालय का शिक्षक ही इससे वंचित रह रहा है। इस दौरान प्रो कुलभूषण चंदेल, डॉक्टर जोगिंदर सकलानी, डॉक्टर नितिन व्यास और डॉक्टर सुनीता मौजूद रहे।