तबादला आदेशों में देरी पर सी.एम. का कड़ा नोटिस
शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तबादला आदेशों पर निश्चित समय अवधि में अमल नहीं करने पर कड़ा नोटिस लिया है। इसके तहत सभी विभागों को तबादला आदेशों पर 7 दिन के भीतर अमल करने के आदेश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि विभागीय स्तर पर इसका पूरी तरह से अमल नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री के सामने इस विषय पर जन प्रतिनिधियों ने कड़ी आपत्ति जताई है, जिसके बाद यह आदेश जारी हुए हैं। सरकार ने अब तबादला आदेशों पर अमल करने के लिए दो स्तरीय कम्युनिकेशन सिस्टम अपनाने को कहा है, जिसमें विभागीय स्तर पर अधीक्षक ग्रेड-1 के स्तर के अधिकारी नोडल ऑफिसर होंगे तथा सचिवालय स्तर पर ब्रांच अधिकारी को यह काम देखना होगा। इसकी उनको 7 दिन के भीतर रिपोर्ट देनी होगी। ऐसा नहीं करने पर उनकी जवाबदेही तय होगी।