हिमाचल में तबादलों पर लगाई गई रोक हटेगी

शिमला : हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों के तबादलों पर लगी रोक हटेगी। इसके तहत अब उन कर्मचारियों को राहत मिलेगी, जिनके तबादला आदेश बजट सत्र अवधि के दौरान नहीं हो पाए थे। सरकार की तरफ से बजट सत्र को ध्यान में रखकर इस वर्ष 21 जनवरी को तबादला आदेशों पर रोक लगाई थी। अब बजट सत्र समाप्त हो चुका है तथा राज्य सरकार अपने रुटीन के कार्यों को आगे बढ़ा रही है। लिहाजा ऐसे में सरकारी विभागों, निगमों, बोर्ड एवं स्वायत संस्थानों में तबादलों की प्रक्रिया आगे बढ़ पाएगी। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों के कार्यालयों में तबादलों को लेकर बड़ी संख्या में फरियादी पहुंच रहे हैं। इसी तरह विधायकों व पार्टी पदाधिकारियों के माध्यम से भी फरियादी तबादलों के लिए गुहार लगा रहे हैं।