December 17, 2024

तहसीलदार बदले गए

Spread the love

शिमला : प्रदेश सरकार ने 10 तहसीलदारों के तबादले किए हैं। इसके तहत प्रवीण कुमार को कांगड़ा से नगरोटा बगवां, नियुक्ति का इंतजार कर रहे कृषण कुमार को ज्वाली, बाल कृषण को जवाली से सरकाघाट, मनोहर लाल को संधोल से ज्वालामुखी, परमा नंद रघुवंशी को जुन्गा से रामशहर तथा शिखा को झंडुता से घनेरी का तहसीलदार लगाया गया है। इसके अलावा रवीश चंदेल को निहरी से निदेशालय ऊर्जा शिमला, दीक्षांत ठाकुर को थुनाग से औट, जयमल चंद को हरिपुर से हरोली तथा सुरभी नेगी को हरोली से रिकवरी कुल्लू में तैनाती दी गई है। तहसीलदार कुलताज व सुरेश कुमार के नियुक्ति आदेश बाद में जारी किए जाएंगे। प्रदेश सरकार ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।