November 15, 2024

IAS और HAS अधिकारियों के तबादले

Spread the love

शिमला : राज्य सरकार ने आईएएस और एच एस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।सरकार ने एच ए एस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है। जिन आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं उनमें पोस्टिंग का इंतजार कर रहे आईएएस अधिकारी संदीप कदम को शिमला का नया मंडल आयुक्त नियुक्त किया गया है। संदीप कदम ने इस पद से प्रियतु मंडल को भार मुक्त किया है। सरकार ने उन्हें बागवानी विभाग के निदेशक का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। बागवानी विभाग के निदेशक आरके परुथी को हिमुडा का सीईओ नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव राजेश्वर गोयल को हिमाचल उद्योग विकास निगम का प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। उन्होंने इस पद से उद्योग विभाग के निदेशक राकेश कुमार प्रजापति को भार मुक्त किया है। पूर्व की जयराम सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक हरबंस सिंह ब्रॉसकान जिनके पास अभी लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव का कार्यभार भी है उन्हें सरकार ने विशेष सचिव राज्य कर एवं कराधान की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है।
विवेक कुमार होंगे एचआरटीसी के नए कार्यकारी निदेशक
राज्य सरकार ने जिन 9 HAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं उनमें विवेक कुमार को एचआरटीसी के नए कार्यकारी निदेशक के पद पर तैनात किया है।मौजूदा समय में वह कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थे । अतिरिक्त निदेशक पर्यटन जगन ठाकुर को शहरी विकास विभाग में अतिरिक्त निदेशक के पद पर तैनात किया है। शहरी विकास विभाग के संयुक्त निदेशक राखी सिंह को पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर ट्रांसफर किया गया है। एसडीएम सोलन विवेक शर्मा को एसी टू डीसी सिरमौर ट्रांसफर किया गया है। एसडीएम पधर सुरजीत सिंह को संयुक्त निदेशक डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन ट्रांसफर किया गया है। एसडीएम काजा डॉ संजीव कुमार जो अंडर ट्रांसफर चल रहे थे उन्हें हिमुडा में कार्यकारी निदेशक के पद पर तैनात किया गया है। संयुक्त निदेशक डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन सुरजीत सिंह के अंदर ट्रांसफर थे उन्हें सरकार ने एसडीएम पद्धर ट्रांसफर क्या है।
इन तीन अधिकारियों को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार
सरकार ने जिन 316 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है उसमें मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव सचिन कवंल को हिमाचल कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है, मिल्कफेड के एमडी भूपेंद्र कुमार को सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इसी तरह एसी टू डीसी सोलन संजय कुमार को सोलन के एसडीएम की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने अधिसूचना जारी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *