1 एच.ए.एस. तब्दील, 3 को सौंपा अतिरिक्त जिम्मा
शिमला : राज्य सरकार ने 1 एच.ए.एस. अधिकारी को तब्दील किया है, जबकि 3 अन्य को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। इसके तहत हिमाचल प्रदेश कला, भाषा एवं संस्कृति विभाग के अतिरिक्त निदेशक डा. सुरेश चंद जसवाल को मत्स्य पालन विभाग का अतिरिक्त निदेशक लगाया है। सरकार ने जिन 3 एच.ए.एस. अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है, उसमें एच.पी.एम.सी. के जी.एम. हितेश आजाद को अतिरिक्त निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, अतिरिक्त निदेशक पंचायती राज सुङ्क्षरद्र माल्टू को अतिरिक्त निदेशक भाषा, कला एवं संस्कृति तथा संयुक्त निदेशक लैंड रिकार्ड चंदन कपूर को संयुक्त निदेशक आयुर्वेद का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है।