शोघी-सलाना-सरी संपर्क मार्ग पर 1 घंटे देरी से चल रही एच.आर.टी.सी. बसें

Spread the love

शिमला : शिमला के उपनगर शोघी से सटी ग्राम पंचायत थड़ी में शोघी-सलाना-सरी मार्ग पर हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों के निर्धारित समय पर नहीं चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत में बसों की आवाजाही में आधा से 1 घंटे तक देरी होना आम बात है, जिससे सरकारी एवं निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों स्कूली बच्चों एवं स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे न तो स्कूली बच्चे समय पर स्कूल पहुंच पा रहे हैं और न ही कर्मचारी निर्धारित समय पर अपने कार्यालय जा पा रहे हैं। पंचायत में यह समस्या पिछले 6 माह से चल रही है। आलम यह है कि जिस बस का सुबह 9 बजे चलने का समय है, वह सुबह 9.30 बजे से नहीं चल रही है। इस बस के देरी से चलते से स्कूली बच्चे सरी से सुबह 7.45 बजे वाली बस में स्कूल को निकलते हैं। अधिक भीड़ होने के कारण छोटे बच्चों को बस में चक्कर आ रहे हैं। इतना ही नहीं भीड़ अधिक होने के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस मामले को कई बार हिमाचल प्रदेश पथ परिहवन निगम के ध्यान में लाया गया, लेकिन उस पर कोई अमल नहीं हो रहा है। क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन सेवा नंबर-1100 शिकायत भी की। इसके बाद 15 दिन तक बस सेवा सुचारू रही, लेकिन इसके बाद समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। लोगों का यह भी आरोप है कि रुट पर खराब बसें भेजी जा रही है, जो कभी भी हादसे का शिकार हो सकती है। रुट पर खराब बस को भेजे जाने के कारण बीते माह सरी से शोघी की तरफ जा रही बस हादसे का शिकार होते-होते बची। बस खराब होने से इसका स्टेङ्क्षरग एकदम लॉक हो गया, लेकिन चालक की होशयारी से बड़ा हादसा टल गया।
सरकार व प्रशासन मामले का संज्ञान ले : नरेंद्र शर्मा
ग्राम पंचायत थड़ी के प्रधान नरेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम प्रशासन से मामले का तुरंत संज्ञान लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वह खुद मामले को निगम प्रबंधन से कई बार उठा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद न तो बसों की आवाजाही समय पर हो रही है और न ही पुरानी बसों को रुट पर भेजने का क्रम बंद हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार की तरफ से जल्द मामले का समाधान खोजा जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *