थड़ी पंचायत के सालाना गांव में बिजली संकट
शिमला : शोघी से सटी ग्राम पंचायत थड़ी के सालाना गांव में बिजली गुल होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में रोज पॉवर कट लग रहे हैं। लोगों की ओर से इसकी शिकायत स्थानीय बिजली बोर्ड के अधिकारियों से की गई है, लेकिन इसके बावजूद समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाया है। जानकारी के अनुसार बिजली जाने का कारण बार-बार ट्रांसफार्मर से फ्यूज का उड़ना है। इस बारे जब बिजली बोर्ड से शिकायत की जाती है तो खुद बिजली को ठीक करने की हिदायत दी जाती है। ऐसे में जानकारी के आभाव में लोगों को करंट भी लग सकता है। लोगों का कहना है कि बिजली के बार-बार जाने से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है और बिल चुकाने के बावजूद लोगों को रोजाना पॉवर कट का सामना करना पड़ रहा है।