थड़ी पंचायत में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने दी प्रस्तुति
शिमला : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग शिमला की तरफ से त्रिमूर्ति रंगमंच के कलाकारों ने आज ग्राम पंचायत थड़ी में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की पंचायत के लोगों को जानकारी दी। इसके अलावा हिमाचली संस्कृति से जुड़े हुए रंगारंग कार्यक्रम भी कलाकारों ने प्रस्तुत किए। साथ ही हिमाचल सरकार द्वारा चलाई जा रही गृहिणी सुविधा योजना हिम केयर, प्राकृतिक खेती, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और विधवा पुनर्विवाह सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं की जानकारियां दी। सभी पंचायत पदाधिकारियों और वार्ड सदस्यों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को ध्यानपूर्वक सुना और इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा पात्र व्यक्तियों को कैसे प्राप्त हो उसके ऊपर विस्तृत चर्चा की।