पुंछ : जम्मू कश्मीर के पुंछ-राजौरी जिले के बॉर्डर प्वाइंट एवं पर्यटन स्थल डेरा के पास लगते जंगल में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं। शहीदों में 3 जवान पंजाब से संबंध रखते हैं। इसके अलावा 1 जवान उत्तर प्रदेश और दूसरा जवान का संबंधकेरल से है।