चिंतपूर्णी मंदिर के लिए 56.26 करोड़ मंजूर : अनुराग

शिमला : पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा प्रसाद योजना के अन्तर्गत चिंतपूर्णी मंदिर के लिए 56.26 करोड़ मंजूर हुए हैं। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र शेखावत का आभार प्रकट किया है। अनुराग ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा कि पर्यटन मंत्रालय तीर्थयात्रा पुनरुद्धार और आध्यात्मिक, विरासत संवर्धन अभियान (प्रसाद) के तहत चिन्हित तीर्थ स्थलों के विकास के लिए राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के विश्वप्रसिद्ध चिंतपूर्णी माता मंदिर के लिए ये राशि मंजूर की है। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने प्रसाद स्कीम के अन्तर्गत मंदिर क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए कुल 5626.29 लाख रुपयों की मंज़ूरी दी है। केंद्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत पर्यटन मंत्रालय द्वारा चिह्नित स्थलों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकारों को केंद्रीय वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।