शिमला डेवलपमेंट प्लान को लेकर 10 पंचायतों के साथ बैठक आज
शिमला : शिमला से लगती ग्राम पंचायत थड़ी में शिमला डेवलपमेंट प्लान को लेकर आज दोपहर 1 बजे 10 पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी। ग्राम पंचायत थड़ी के प्रधान नरेन्द्र शर्मा ने यह जानकारी दी। बैठक में थड़ी पंचायत के अलावा आनंदपुर, कोट, जलेल, रझाना, बागी, रामपुर क्योंथल, पुजारली, शोघी और बढ़ई पंचायत के प्रतिनिधि भाग लेंगे।