धोनी के मार्गदर्शन में टी-20 वर्ल्ड कप खेलेगा भारत
नई दिल्ली : 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में खेले जाने वाले टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के मार्गदर्शन में खेलेगा। इस टीम के कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा होंगे। टीम में रविचंद्रन अश्विन की 4 साल बाद वापसी हुई है। टीम के अन्य सदस्यों में लोकेश राहुल, सूर्य कुमार यादव, रिषभ पन्त, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी शामिल है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को टीम के साथ रिजर्व के रूप में रखा गया है।