सुरक्षा प्रकोष्ठ की तरफ से जागरूकता अभियान का आयोजन

Spread the love

शिमला : जवाहरलाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय चौड़ा मैदान शिमला में आज सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ द्वारा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश परिवहन निदेशालय के रोड़ सेफ्टी सेल में कार्यरत उप पुलिस अधीक्षक अमर सिंह ने बतौर विषय प्रस्तोता शिरकत की। इन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उन्होंने आपातकालीन स्थिति में संपर्क करने हेतु दूरभाष नंबर 112 के विषय में विस्तारपूर्वक समझाया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीना शर्मा ने भी इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन अनमोल है और सभी को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विषय वस्तु से संबन्धित नारा लेखन, निबंध लेखन तथा पोस्टर मेकिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजयी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ द्वारा पारितोषिक वितरित करने के साथ-साथ तमाम विद्यार्थियों के लिए जलपान का भी आयोजन किया गया। संयोजक डॉ. पूजा ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की समस्त जानकारियों का प्रचार प्रसार करने बारे बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक,गैर शिक्षक एवं समस्त छात्र समुदाय उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *