हिमाचल को 382 मैगावाट की सुन्नी जल विद्युत परियोजना मंजूर
शिमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों संबंधी कैबिनेट समिति ने हिमाचल प्रदेश में 382 मैगावाट क्षमता की सुन्नी बांध जल विद्युत परियोजना को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस परियोजना का निर्माण एस.जे.वी.एन.एल करेगा, जिस पर 2,614 करोड़ रुपए व्यय होंगे। परियोजना से करीब 4,000 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इससे 1,382 मिलियन यूनिट हरित ऊर्जा का उत्पादन होगा, जो कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में 1.1 मिलियन टन की वार्षिक कमी करने में सहायक होगी। परियोजना से हिमाचल प्रदेश को 40 साल तक 12 फीसदी मुफ्त बिजली उपलब्ध होगी। परियोजना को 70:30 के ऋ ण इक्विटी अनुपात के आधार पर वित्त पोषित किया जा रहा है। इस परियोजना के पूरा होने पर एस.जे.वी.एन. इक्विटी पर 16.50 फीसदी का रिटर्न अर्जित करेगी। परियोजना के लिए वन और पर्यावरण संबंधी मंजूरी पहले ही प्रदान की जा चुकी है, जबकि 266 करोड़ रुपए निर्माण पूर्व गतिविधियों पर व्यय किए गए हैं। प्रत्येक परियोजना प्रभावित परिवार को 10 वर्षों के लिए प्रति माह 100 यूनिट निशुल्क विद्युत प्रदान की जाएगी। इसके निर्माण से क्षेत्र में सडक़ों, पुलों, स्वास्थ्य देखभाल और अन्य संरचनात्मक ढांचे में भी सुधार होगा, जिससे क्षेत्र का सामाजिक एवं आर्थिक विकास होगा।