1 से 5 जून तक आयोजित किया जाएगा अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव

शिमला : अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव 2025 इस वर्ष 1 से 5 जून तक ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष शिमला ग्रीष्मोत्सव के दौरान सभी गतिविधियां ड्राइव अगेंस्ट ड्रग्स थीम पर आयोजित होंगी ताकि शिमला सहित प्रदेश में बढ़ रहे नशे के विरूद्ध युवाओं को जागरूक किया जा सके।
अन्य देशों के सांस्कृतिक दल भी देंगे प्रस्तुतियां
पांच दिवसीय शिमला ग्रीष्मोत्सव के दौरान हर दिन स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अतिरिक्त शाम को सुप्रसिद्ध कलाकारों की आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। इसके अतिरिक्त, इस वर्ष हास्य कवि सम्मेलन, कव्वाली, लोक संस्कृति से संबंधित गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी। अंतर्राष्ट्रीय दशहरा मेला कुल्लू और अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मण्डी की तर्ज पर अन्य देशों के सांस्कृतिक दलों को भी आमंत्रित करने के प्रयास किए जाएंगे। इसी प्रकार एनजेडसीसी पटियाला के माध्यम से विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक दल भी प्रत्येक दिन अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
शिमला के बाज़ारों को पूर्व रूप में लाने के किए जाएंगे प्रयास
अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला के दौरान शिमला शहर के बाज़ारों को भी पूर्व रूप में लाने के प्रयास किए जाएंगे ताकि पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को भी इनकी विशेषताओं से अवगत करवाया जा सके। पूर्व में शिमला के बाजार विभिन्न वस्तुओं के लिए विशेष रूप से जाने जाते थे परन्तु समय के साथ इनकी पहचान फिक्की पड़ गई है, जिसे फिर से उसी स्वरूप में लाने की आवश्यकता है।
रिज पर दूसरी जगह लगाया जाएगा मंच
इस वर्ष ग्रीष्मोत्सव के दौरान स्टेज ऐतिहासिक रिज मैदान पर दूसरी जगह बनाने के प्रयास किए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को रिज मैदान पर चल रहे निर्माण कार्य को अप्रैल माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि आयोजन को लेकर तैयारियां समय रहते आरम्भ की जा सके। ग्रीष्मोत्सव के दौरान चित्रकला व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, सड़क सुरक्षा जागरूकता, प्राकृतिक फ्लावर शो इत्यादि का भी आयोजन किया जायेगा। इस दौरान हेल्दी बेबी कम्पटीशन का भी आयोजन होगा। इसके अतिरिक्त हिमाचली फूड फेस्टिवल का आयोजन भी किया जायेगा। इस दौरान विभिन्न खेल गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रोलर स्केटिंग व टेबल टेनिस को विशेष रूप से खेल गतिविधियों में शामिल करने को कहा।
स्मारिका व कॉफी टेबल बुक का होगा विमोचन
अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव 2025 को लेकर एक स्मारिका तथा कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया जाएगा, जिसमें शिमला से संबंधित पुरानी तस्वीरों को शामिल किया जाएगा।