December 16, 2024

47 स्टोन क्रशर चलाने की अनुमति

Spread the love

शिमला : हिमाचल प्रदेश में मानसून के कारण आई प्राकृतिक आपदा के समय ब्यास नदी बेसिन पर बंद किए गए उन स्टोन क्रशरों को चलाने की अनुमति दे दी गई है, जिन्होंने औपचारिकताओं को पूरा किया है। सभी औपचारिकता पूरा करने वाले ऐसे स्टोन क्रशरों की संख्या 47 है। इसके अलावा 3 स्टोन क्रशर आवश्यक क्लीयरेंस पूरी करने के बाद चल सकेंगे। यह निर्णय मल्टी सैक्टर एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिश पर लिया गया है। यह स्टोन क्रशर बिलासपुर, चम्बा, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी, नूरपुर, शिमला, सोलन, सोलन, सिरमौर और ऊना में स्थित है।