मशोबरा टीम ने जीती घनश्याम पराशर मैमोरियल क्रिकेट स्पर्धा
शिमला : शिमला ग्रामीण के अंतर्गत खटनोल पंचायत के जलाग मैदान में आयोजित घनश्याम पराशर मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाइनल मुकाबला हुआ। फाइनल मुकाबला मशोबरा और मूलकोटी टीम के मध्य खेला गया। यह मैच काफी रोचक रहा, इसमे मशोबरा टीम मात्र 10 रनों से विजयी रही। इस प्रतियोगिता में 30 टीमों ने भाग लिया था। पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक एवं भाजपा मंडल महामंत्री सुशील चौहान ने की। उन्होंने विजेता रही मशोबरा व उपविजेता मूलकोटी टीम को पुरस्कार भेंट किए। उनके साथ किसान मोर्चा जिला शिमला के अध्यक्ष संजीव शर्मा पिंकू, जिला महामंत्री प्रेम चौहान भी उपस्थित विशेष रूप से उपस्थित रहे। संजीव शर्मा पिंकू ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। साथ ही समय समय पर अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को आगे आने के लिए मदद कर रही है।
प्रतियोगिता के दौरान जलाग ग्राम विकास समिति सदस्य, महिला मंडल जलाग, महिला मंडल शड़ोह और युवक मंडल शड़ोह के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।