वीरेंद्र कश्यप व आदित्य ठाकुर चैंपियनशिप की 2 श्रेणियों में रहे प्रथम
शिमला : तमिलनाडु के कोयम्बटूर में आयोजित इंडियन नेशनल रैली चैंपियनशिप (आई.एन.आर.सी.) में हिमाचल प्रदेश के 4 प्रतिभागियों का दबदबा रहा। इस चैंपियनशिप में देश भर के 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के वीरेंद्र कश्यप व आदित्य ठाकुर आई.एन.आर.सी.-2 व ओवरऑल (2 श्रेणियों) में पहले स्थान पर रहे। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के शशांक जम्वाल व चंडीगढ़ के असीम शर्मा की जोड़ी आई.एन.आर.सी.-3 श्रेणी में दूसरे स्थान पर रही। साथ ही हिमाचल प्रदेश के कुनाल कश्यप एवं दिल्ली के हरजी वालिया की जोड़ी ने तीसरा स्थान हासिल किया। नेशनल चैंपियनशिप के दौरान प्रतिभागियों ने करीब 200 किलोमीटर का सफर तय किया। हिमाचल प्रदेश के यह प्रतिभागी इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ चुके हैं।