मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन राज्य कार्यकारिणी बैठक बिलासपुर में आयोजित

Spread the love

बिलासपुर : मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक बिलासपुर में प्रेम सागर होटल में आयोजित की गई। इस बैठक में जिला शिमला, सोलन, मण्डी, बिलासपुर,उना, हमीरपुर तथा चम्बा एवं कुल्लू के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर बैठक में लगभग 30 पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप करवाने पर विचार विमर्श किया गया। यह चैंपियनशिप शिमला या सोलन जिला में किया जाएगा। इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाले एथलीटों में से कुरूक्षेत्र में होने वाली राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए चयन किया जाएगा। यह चैंपियनशिप 16 से 19 फरवरी तक आयोजित होने जा रही है। इस अवसर पर एमेच्योर मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के पदाधिकारियों ने मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के साथ शामिल होने का निर्णय लिया। दोनों एसोसिएशन ने आपस में समझौता करते हुए मिलकर काम करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। दिनेश कुमार हमीरपुर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सोलन के उपेन्द्र कुमार शर्मा को सह सचिव तथा सुख राम एवं दलीप कुमार राणा को उपाध्यक्ष तथा मऩोज शर्मा को संगठन मंत्री बनाया गया। तुलसी राजपूत तथा अमर सिंह को एवं रमेश कुमार को सचिव के पद दिया गया।।यह जानकारी मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के राज्य महासचिव चन्द्र देव ठाकुर ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *