10 मीटर एयर पिस्टल में सूर्यांश-अपर्णा ने जीता स्वर्ण पदक
शिमला : राज्य स्तरीय इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में खेली गई डी.ए.वी. क्लस्टर निशानेबाजी (शूटिंग) प्रतियोगिता के 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में दयानंद स्कूल ने लडक़ों व लड़कियों के वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। लडक़ों की स्पर्धा में दयानंद पब्लिक स्कूल के सूर्यांश शर्मा ने स्वर्ण पदक व मृदुल ने रजत पदक जीता। इसके अलावा डी.ए.वी. लक्कड़ बाजार अक्षांश धौटा ने कांस्य पदक जीता। निशानेबाजी के कोच रविंद्र प्रकाश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लड़कियों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में दयानंद पब्लिक स्कूल की अपर्णा चंदेल ने स्वर्ण पदक तथा अदिति ने रजत पदक जीता। प्रतियोगिता के 10 मीटर एयर राइफल मुकाबले में डी.ए.वी. न्यू शिमला स्कूल के सोमिल नेगी ने स्वर्ण पदक, दयानंद पब्लिक स्कूल के रक्षित शर्मा ने रजत पदक व डी.ए.वी. न्यू शिमला के सूर्या प्रताप सिंह ने कांस्य पदक जीता। इसी तरह लड़कियों की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में लक्कड़ बाजार की समृद्धि तुली ने स्वर्ण पदक, कुमारसैन की अलिशा भारद्वाज ने रजत पदक व कुमारसैन की ही तशी कैंथला ने रजत पदक जीता है। उधर, दिल्ली में खेली जा रही नार्थ जोन प्रतियोगिता में शिमला की निशानेबाज अनन्या ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है।