December 17, 2024

हिमाचल में नए साल में होगा खेल महाकुंभ

Spread the love

शिमला : वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा है कि हमीरपुर की तर्ज पर नए साल में पूरे प्रदेश में खेल महाकुंभ का आयोजन हेगा। इसके तहत पंचायत स्तर पर बनाई जाने वाली टीमें विधानसभा स्तर पर आयोजित होने वाली स्पर्धाओं में भाग लेगी। विधानसभा क्षेत्र के बाद संसदीय क्षेत्र और उसके बाद सभी संसदीय क्षेत्रों के प्रतिभागी आपस में मुकाबले करेंगे। इसके आधार पर विभिन्न स्पर्धाओं में विजयी रहने वाले खिलाडिय़ों को राज्य सरकार मंच प्रदान करेगी, ताकि वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ सके। इसके लिए सरकार सभी जिलों की खेल अकादमियों को राज्य स्तर पर सैंटर ऑफ एक्सीलैंस के माध्यम से कॉर्डिनेट किया जाएगा। राकेश पठानिया यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य से खेल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई है, जिसमें 2 कमेटियों का गठन किया गया है। इसमें 1 कमेटी खेल निदेशक और दूसरी कमेटी उपनिदेशक की अध्यक्षता में गठित की गई है। उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ में राज्य स्तर पर विजेता रहने वाले खिलाडिय़ों को स्पोटर्स किट व जिमनेजियम की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सैंटर ऑफ एक्सीलैंस के लिए 500 से 600 कनाल जमीन की आवश्यकता है, जिसके लिए 5 से 6 स्थानों पर जमीन को देखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *