फिल्म अभिनेता सोनू सूद से मिले हर्षवर्धन चौहान
शिमला : मुंबई में आयोजित देश के सबसे बड़े फार्मा एक्सपो में भाग लेने गए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने फिल्म अभिनेता सोनू सूद से मुलाकात की। उनकी यह मुलाकात मुंबई एयरपोर्ट पर हुई। जानकारी के अनुसार इस दौरान उद्योग मंत्री ने उनसे हिमाचल प्रदेश में फिल्म सिटी स्थापित करने की दिशा में कार्य करने का आग्रह किया। इससे पहले उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से फिल्म जगत के प्रमुख निर्माता-निर्देशक अनिल शर्मा भी हिमाचल प्रदेश में फिल्म सिटी स्थापित करने की इच्छा जताई थी। इस पर उद्योग मंत्री ने उन्हें ठोस प्रस्ताव तैयार करने तथा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस विषय पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया था।