हिमाचल में आएगा 1754.44 करोड़ का निवेश
शिमला: मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार में पहली बार 1754.44 करोड़ रुपए का निवेश आएगा। यह निर्णय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यहां आयोजित ङ्क्षसगल ङ्क्षवडो की पहली बैठक में लिया गया। सूत्रों के अनुसार बैठक में 34 नई औद्योगिक इकाइयों को स्थापित करने का प्रस्ताव आया है, जिससे 3,635 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। प्रदेश में जिन स्थानों पर नए उद्योगों की स्थापना होगी, उसमें ऊना जिला में मै. अग्रीवा नैचुरल्स और नालागढ़ में मै. प्रीशम जॉनसन लिमिटेड शामिल है। इसके अलवा मै. क्रंची लशफुडस प्राइवेट लिमिटे, मै. कांफिडैंस पैट्रोलियम इंडिया लिमिटेड, मै. इनोवेटिव टैकटैक्स प्राइवेट लिमिटेड, मै. विटाङ्क्षवस प्राइवेट लिमिटेड, मै. एस.एम.पी.पी. प्राइवेट लिमिटेड, मै. मैकेरियो टैक्रोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, मै. ग्रैडिसन्स प्राइवेट लिमिटेड, मै. कैंपस एक्टिवेयर लिमिटेड, मै. मुध मार्केङ्क्षटग प्राइवेट लिमिटेड, मै. ऐथेंस लाइव साइंसिज यूनिट-2, मै. त्रिलोकपुर प्राइवेट लिमिटेड, मै. प्रिसैप्ट फार्मा लिमिटेड यूनिट-2, मै. इनफलेबिल फार्मा प्राइवेट लिमिटेड, मै. यूनिको कॉस्मैटिका प्राइवेट लिमिटेड, मै. ओकाया ई.वी. प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-4, मै. इनरजोस टैक, मै. फाइन फार्मा पैक एल.एल.पी. व मै. लिजैंसी रैमेडीज प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-2 शामिल है। इसके अलावा 14 औद्योगिक इकाइयों को विस्तार की स्वीकृति प्रदान की गई है।