हिमाचल में आएगा 476.35 करोड़ का निवेश, 1,379 को मिलेगा रोजगार
शिमला: हिमाचल प्रदेश में 476.35 करोड़ रुपए निवेश को मंजूरी मिली है, जिससे 1,379 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग की अध्यक्षता में आयोजित सिंगल विंडो बैठक में यह निर्णय लिया गया। यह निवेश 38 इकाइयों के माध्यम से आएगा, जिसमें 25 औद्योगिक इकाइयां है। इसके अलावा 11 पर्यटन इकाइयों एवं 2 पॉवर प्रोजैक्टों में भी निवेश होगा। बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि केंद्रीय पूंजी निवेश प्रोत्साहन के तहत निवेश करने वालों को सब्सिडी मिलेगी। सब्सिडी के लिए 478 इकाइयों को प्री रजिस्ट्रड किया गया है। अब तक 168.65 करोड़ रुपए की सब्सिडी स्वीकृत हो गई है, जिसमें से केंद्र से 69.28 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। सब्सिडी के रुप में 56 करोड़ रुपए प्लांट एवं मशीनरी के लिए मिलेंगे। बैठक में केंद्रीय पूंजी निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत 118 दावों का निपटारा किया गया।