विक्रमादित्य सिंह राम लला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे

Spread the love

शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह राम लला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुधीर शर्मा दिल्ली पहुंच चुके हैं और सोमवार को सुबह अयोध्या के लिए रवाना होंगे। राम लला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए प्रदेश से केवल दो राजनीतिक हस्तियों को निमंत्रण दिया गया था और दोनों ही अयोध्या के लिए कूच कर गए हैं। विश्व हिंदू परिषद की ओर से प्रांत में 52 संतों को प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है। 40 संत अयोध्या पहुंच चुके हैं। संपर्क करने पर सुधीर शर्मा ने कहा कि मुझे एक सप्ताह पहले विश्व हिंदू परिषद की ओर से अयोध्या में शामिल होने का निमंत्रण प्राप्त हुआ था। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए 17 विशेष विभूतियों को निमंत्रण दिया गया और 52 संतों को भी न्यौता दिया गया था। आज सांय तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 40 संत अयोध्या पहुंच चुके हैं।