श्री खुशहाला हनुमान मंदिर जहां से शुरू हुई थी हर गांव की कहानी
शोघी : शिमला के उपनगर शोघी से लगते श्री खुशहाला महावीर मंदिर धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से महवपूर्ण है। मंदिर से कई कथाएं जुड़ी हुई है और इसी कारण यहां से हर गांव की कहानी की शुरुआत हुई थी। ब्रह्मलीन त्यागी बाबा आनंद दास के समय यहां पर नए सिरे से मंदिर का जीर्णोंद्धार कार्य शुरू हुआ था।