राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता आज से
शिमला : हिमाचल प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन की तरफ से 13 से 16 मई तक राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन शिमला में किया जा रहा है। एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव ईश्वर रोहाल ने यहां जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 10 मीटर एयर राइफल व पिस्टल प्रतियोगिताएं इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर शिमला में खेली जाएगी। इसके अलावा 25 मीटर पिस्टल व 50 मीटर राइफल, पिस्टल एवं शॉटगल प्रतियोगिता शिमला जिला के फागू (चियोग) में खेली जाएगी। राज्य सरकार खेल प्रतियोगिता में प्रदेश भर के करीब 500 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। इस प्रतियोगिता के आधार पर खिलाड़ी नार्थ जोन प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।