6 से 8 मई तक होगी शूटिंग प्रतियोगिता

शिमला : शिमला जिला राइफल ऐसोसिएशन (एस.डी.आर.ए.) की तरफ 14वीं शिमला जिला ओपन शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 8 मई तक करवाया जा रहा है। ऐसोसिएशन के महासचिव सूरत सिंह ठाकुर व संगठन सचिव राजीव सूद ने यहां जारी बयान में बताया कि 10 मीटर एयर राइफल व एयर पिस्टल मुकाबले इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में आयोजित किए जाएंगे। इसमें 12 वर्ष, 16 वर्ष तक सब यूथ, 21 वर्ष तक जूनियर तथा 60 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग की वैटरन स्पर्धाएं आयोजित की जाएगी।