शोघी में सड़क हादसा, 1 की मृत्यु

शिमला : शिमला के उपनगर शोघी में आशियाना रेस्टोरेंट के पास निजी बस नम्बर एचपी-62-1484 व बाइक नम्बर एचपी-63बी 5673की टक्कर हुई है। इसमें एक व्यक्ति राजेश कुमार पुत्र कुंदन सिंह गांव घटा धार शिलाई जिला सिरमौर की मौका पर मृत्यु हो गई है। दुर्घटना में घायल व्यक्ति कृपाराम को सीएससी हॉस्पिटल शोघी से आईजीएमसी हॉस्पिटल ले जाया गया है ।