बाल विज्ञान प्रतियोगिता में शकराह स्कूल की छात्राएं प्रथम
शिमला : 29वीं जिला स्तरीय बाल विज्ञान प्रतियोगता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शकराह की छात्राएं साक्षी और इशिता ने प्रश्नोत्तरी में वरिष्ठ वर्ग ग्रामीण (शिमला) में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके आधार पर उनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। प्रधानचार्य प्रवीण कुमार शर्मा और विज्ञान विषय शिक्षक नीना सूद ने यहां जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए छात्राओं को बधाई दी।